प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय यूक्रेन दौरे के बीच भारत और यूक्रेन के बीच 4 अहम एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन किए गए है. पहला एमओयू भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और यूक्रेन के मंत्री के बीच मानवीय मदद को लेकर किया गया है.
अन्य तीन एमओयू भारत सरकार के सचिवों और यूक्रेन सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने साइन किए हैं.
पहले एमओयू में मानवीय मदद, दूसरे में एग्रीकल्चर, फूड और तीसरे एमओयू में कल्चरलर कोऑपरेशन को स्थान दिया गया है. चौथा एमओयू मेडिसिन एंड ड्रग को लेकर साइन किया गया है.