आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक ने कहा जेपी दलाल के बयान पर कहा कि क्या ये उनको शोभा देता है? ये बात कोई आदमी खुलेआम बेशर्मी की साथ कैसे बोल सकता है। ये प्रजातंत्र के लिए अच्छा नहीं है। वैसे तो इनका दूसरे राज्यों की सरकारें गिराने का खेल चल ही रहा है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में किया, हिमाचल में लगे हुए हैं। बीजेपी की नीति है कि साम, दाम, दंड और भेद से चुनाव लड़ो, चुनाव जीत गए तो ठीक और यदि हार गए तो खरीद फरोख्त करके सरकार गिरा देते हैं। उन्होंने कहा कि सबके पाप के घड़े भरते हैं। इन्होंने अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर जो बद्दुआ ली है। भगवान इनको सूद समेत राज्य दर राज्य निपटाएंगे।