मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा हमने पहले भी जो वादे किए थे उनका पूरा किया है और आगे भी जो वादे करेंगे उन्हें पूरा करेंगे
विपक्ष सिर्फ घोषणा ही करता है उनका कहा पूरा नहीं करता
विपक्ष झूठ का सहारा लेता है जनता उन पर विश्वास नहीं करती– सीएम
विपक्ष खटखट घोषणाएं ही करता है जबकि बीजेपी संकल्प लेकर फैसला करती है
विपक्ष के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार होता था
तारा सितारा के राज में में ऊपर राहुल को और नीचे दीपेंद्र कों स्थापित करने का काम चल रहा है– सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा मैं कहाँ से चुनाव लड़ूंगा ये पार्टी हाई कमान तय करता है
सीएम ने कहा राज्यसभा के लिए अभी तक कोई अन्य नॉमिनेशन नही हुआ है
किरण चौधरी ने एकमात्र नामांकन किया है
सीएम ने कहा घोषणापत्र के लिए हर क्षेत्र से सुझाव लिया जाएगा
मै कहा से चुनाव लडूगा इसको पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा
कांग्रेस में आदमी तय करते है, कौन चुनाव लड़ेगा
क्या पता हुडा की सीट पर कुमारी सैलजा को चुनाव लड़वाड़े दे
रणजीत सिंह हमारी सरकार में अभी भी मंत्री है
आचार संहिता लगी हुई है कोई किसी तरह की कोई दिक्कत नही है– सीएम
पार्टी जिसकी जो भूमिका तय करती है, वही आगे चलती है
किरण चौधरी ने राज्यसभा के लिया नामांकन किया है दूसरा नामांकन नही हुआ
राज्यसभा चुनाव के लिए हुडा और दुष्यंत आपस में लड़ रहे है लेकिन दोनों के ही घर ठीक नहीं है
चुनाव के बाद दोनो पल्ली पर बैठे दिखाई देंगे
हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र में गुरु राविदास धाम बनने का फैसला किया है
धाम को लेकर रविदास सभा एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमे केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे
धाम के लिए 25 करोड़ राशि सरकार ने दी है– सीएम