Public Sector Banks: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को पब्लिक सेक्टर बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की. इसमें वित्त मंत्री ने बैंकों में डिपॉजिट बढ़ाने, डिजिटल पेमेंट, साइबर सिक्योरिटी, क्रेडिट प्रोडक्ट एवं स्कीम जैसे कई मसलों पर बैंकों से चर्चा की.
सभी सरकारी बैंकों को वित्त मंत्री ने निर्देश दिए कि कस्टमर सर्विस पर ध्यान दें और ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी इलाकों के कस्टमर पर विशेष ध्यान दें. निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों, सरकार, रेगुलेटर और सिक्योरिटी एजेंसियों के बीच फ्रॉड और साइबर सिक्योरिटी को लेकर सहयोग बढ़ाया जाना चाहिए.
पीएम सूर्य घर और विश्वकर्मा योजना पर विशेष ध्यान दें बैंक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैंकों द्वारा बजट की घोषणाओं को लागू करने के लिए तेजी से कदम उठाए जाने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) और पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस बैठक में सचिव विवेक जोशी और एम नागराजू समेत सभी बैंकों के प्रमुख और वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारी शामिल हुए.
बैंकों की एसेट क्वालिटी में आया सुधार, एनपीए भी घटा
निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024 में पब्लिक सेक्टर बैंकों के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने कहा कि बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. साथ ही नेट एनपीए भी घटकर 0.76 फीसदी पर आ गया है. बैंकों का नेट प्रॉफिट 1.45 लाख करोड़ रुपये रहा है. साथ ही उन्होंने 27,830 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटा है. साथ ही बैंकों ने सफलता से बाजार से पूंजी भी इकट्ठी की है. बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ भी शानदार है. मगर, अब उन्हें डिपॉजिट बढ़ाने पर तेजी से काम करना होगा.
लोन क्लोजर डॉक्यूमेंट कस्टमर को देने में न बरतें कोताही
वित्त मंत्री ने बैंकों से कहा कि वो कस्टमर पर विशेष ध्यान दें. साथ ही बैंकिंग सेक्टर में हो रहे बदलावों पर विशेष ध्यान देने को कहा है. सभी बैंक साइबर खतरों को देखते हुए अपने आईटी सिस्टम में समय-समय पर बदलाव करते रहें. इसके अलावा एमएसएमई को आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर सभी बैंक काम करें. वित्त मंत्री ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए काम करें. साथ ही लोन समाप्त करने वाले कस्टमर्स को समय से सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराए जाएं.