मध्य प्रदेश: एनसीएल में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, सीबीआई ने अपने ही डीएसपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ‘नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एनसीएल) में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में अपने ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गए लोगों में एनसीएल के दो अधिकारी भी शामिल हैं। एनसीएल, कोयला मंत्रालय के अधीन एक ‘मिनी रत्न’ कंपनी है। संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले के संबंध में 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के नोएडा के अलावा सिंगरौली और जबलपुर में तलाशी ली थी।