Smriti Irani Statement On Kolkata Docter Rape Murder Case : पूरे देश में कोलकाता रेप-मर्डर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और आईएमए ने 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं बंद करने का ऐलान किया।
अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीएम ममता बनर्जी ने आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए भाजपा और वामपंथियों को जिम्मेदार ठहराया। इसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने ममता पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘तेरा रेप-मेरा रेप’ पॉलिटिक्स बंद करें।
स्मृति ईरानी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस पर कहा कि सवाल यह उठता है कि क्या उस फ्लोर पर किसी ने उस महिला की चीखें नहीं सुनीं? मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी पता चला है कि उस महिला में 150 MG सीमन पाया गया था। क्या यह एक रेपिस्ट का काम है? क्या यह संभव था कि एक व्यक्ति उस महिला का रेप कर रहा था, उसके पैर तोड़ रहा था, उसके हाथ तोड़ रहा था, उसकी आंखें निकाल रहा था, उसके सीने, पेट पर वार कर रहा था और वह महिला चीख रही थी और किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी? और यह पूरा कृत्य एक रेपिस्ट ने अकेले किया?
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | BJP leader Smriti Irani says, "…The question arises did no one hear the screams of that woman on that floor? It has also come to light from media reports that 150 mg of semen was found in that woman. Is this the… pic.twitter.com/xRnAe4zXnv
— ANI (@ANI) August 16, 2024
रेप के बाद कैसे आरोपी घर चला गया : स्मृति ईरानी
उन्होंने आगे कहा कि वह कौन है जिसकी वजह से अस्पताल में रेपिस्ट को यह भरोसा दिलाया गया कि वह रेप करने के बाद घर जा सकता है? वह कौन है जिसने इतने जघन्य अपराध के बाद भी अस्पताल की उसी मंजिल पर रेनोवेशन जारी रखा? उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई, जिसने इस महिला के माता-पिता को फोन करके बताया कि लड़की ने आत्महत्या कर ली है? उस अधिकारी को किसने निर्देश दिया कि वह लड़की के माता-पिता को बताए कि यह आत्महत्या है? अगर वह अधिकारी उसका सीनियर ऑफिसर है तो वह इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचा?
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | BJP leader Smriti Irani says, "… Rapists are carefree but the protestors are being attacked by a mob. How is it possible that a group of hooligans are in the state and the police do not know about it? How is it… pic.twitter.com/BfvfrdC1U6
— ANI (@ANI) August 16, 2024
मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ पर क्या बोलीं भाजपा नेता?
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि रेपिस्ट्स बेफिक्र हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है। यह कैसे संभव है कि गुंडों का एक ग्रुप राज्य में है और पुलिस को इसके बारे में पता नहीं है? यह कैसे संभव है कि वे अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ करते हैं और मीडिया रिपोर्ट कहती है कि वे उन लोगों के साथ के साथ मारपीट करते हैं, जो सबूत का हिस्सा हो सकते हैं? सवाल यह है कि लड़की को न्याय मिलेगा या नहीं?