Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए।
अगर अपराधी को फांसी दी जाती है, तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा, लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, मैं छात्रों को दोष नहीं दूंगी।
घटना पर क्या बोलीं सीएम?
आगे उन्होंने कहा, ‘घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, हम अभी भी कहते हैं कि उन्हें फांसी दी जानी चाहिए। हमने सभी दस्तावेज दिए हैं, जब तक हमारी पुलिस जांच कर रही थी, तब तक कुछ भी लीक नहीं हुआ। मेरी और बंगाल की जनता की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। यह बहुत बड़ा अपराध है, और इसकी एकमात्र सजा यही है कि आरोपियों को फांसी दी जाए, अगर अपराधी को फांसी दी जाती है तो ही लोगों को इससे सबक मिलेगा लेकिन किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए।
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, "As far as the information I have, I will not blame the students… The incident is very unfortunate, we still say that they should be hung… We have given all the documents, till the time our police were investigating,… pic.twitter.com/w62x3r4WqG
— ANI (@ANI) August 15, 2024