नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई-मेन 2016 का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी http://cbseresults.nic.in/ पर परिणाम देख सकते हैं। फिलहाल कटऑफ जारी की गई है। कटऑफ चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची है। 100 तय हुई है। पिछले साल कटऑफ 105 तय हुई थी।फिलहाल कटऑफ जारी की गई है। 12वीं के परिणाम के बाद जेईई मेन की अंतिम रैंकिंग जारी होगी। इस रैंक के आधार पर ही राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा।जेईई मेन का रिजल्ट छात्र सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर देख सकते हैं।रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें- JEE मेन 2016 का रिजल्टजेईई-मेन में सफल हुए शीर्ष दो लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य माने जाएंगे।
इस साल नियम में बदलाव हुआ है। पिछले साल तक शीर्ष डेढ़ लाख छात्र योग्य माने जाते थे। अहम बात यह है कि कटऑफ चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची है। साल 2015 में कटऑफ 105 तक पहुंची थी। वर्ष 2014 में 115 कटऑफ तय हुई थी। उससे पहले वर्ष 2013 में 113 कटऑफ निर्धारित हुई थी। इस दफा यह आंकड़ा गिरकर 100 पर पहुंचा है। यह कटऑफ सामान्य वर्ग के लिए है। ओबीसी के लिए 70, एससी के लिए 52 और एसटी वर्ग के लिए 48 कटऑफ निर्धारित की गई है। बहरहाल, परिणाम जानने के लिए वेबसाइट पर स्कोर ऑफ पेपर-01 ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
29 से एडवांस का आवेदन- जेईई एडवांस की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी। 04 मई तक http://www.jeeadv.ac.in/ पर पंजीकरण होगा। परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी करेगा। 24 मई को पेपर-01 और पेपर-02 की परीक्षा होगी। 03 जून को ओएमआर शीट की कॉपी सार्वजनिक हो जाएगी। इसके बाद 08 जून को आंसर-की जारी होगी। 18 जून को आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई-एडवांस का परिणाम जारी होगा। 22 मई को एडवांस की परीक्षा होगी। एक ही दिन में दो पेपर देने होंगे। पहला पेपर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। दूसरा पेपर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा। अहम बात यह है कि इस बार छात्र परीक्षा के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। 05 जून को आंसर-की जारी होगी। 05 जून से 07 जून तक इस आंसर की पर छात्र अपनी राय दे सकते हैं। गड़बड़ी पर शिकायत कर सकते हैं।
12 जून को परिणाम जारी होगा। बहरहाल, जो छात्र पिछले साल एनआईटी में दाखिला पा चुके हैं और अब वे आईआईटी की सीट चाहते हैं तो उन्हें जेईई-एडवांस की परीक्षा देने की अनुमति होगी। आंकड़े1,78,408 छात्र एडवांस की ऑफलाइन परीक्षा के लिए हुए सफल19,820 छात्र एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा के लिए सफल हुएजेईईमेन पर पांच जगह दाखिला-जामिया मिल्लिया इस्लामिया- 350 सीटें-दिल्ली प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (डीटीयू)-1547-इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन(आईजीडीटीयू)-296- नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी)-904- इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटीडी)-190सीटें बढ़ेंगी, मौके बनेंगे- दिल्ली के कई विश्वविद्यालयों में इस साल बीटेक की सीटें बढ़ने जा रही हैं।
इसके अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया पहली बार बीटेक में दाखिला जेईई-मेन के आधार पर देगा। जामिया पिछले साल तक अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता था। डीटीयू करीब 100 सीटें बढ़ाने की तैयारी में है। आईआईआईटी (दिल्ली) ने बीटेक कोर्स में 60 सीटें बढ़ाने का फैसला किया है। एनएसआईटी में 904 सीटें हैं। इन्हें बढ़कर एक हजार से अधिक करने की तैयारी है। आईजीडीटीयू भी सीटें बढ़ाकर दाखिला देगा। ऐसे में अब ज्यादा मौके बनेंगे।