बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ इनेलो ने हिसार में दिया धरना, शहर में किया प्रदर्शन
चंंडीगढ़ : प्रदेश व विशेषकर हिसार जिले में निरंतर बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ इनेलो की जिला इकाई ने गुरूवार को महाराजा अग्रसैन चौक हिसार पर धरने दिया और शहर के प्रमुख बाज़ारो में विरोध प्रदर्शन करते हुए पारिजात चौक पर सरकार का पुतला फूंककर बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अपना विरोध जताया। धरने को संबोधित करते हुए इनेलो जिला अध्यक्ष राजेन्द्र लितानी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से जनाजा निकल चुका है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि बीजेपी तो सता के नशे में मस्त है और जनता भयग्रस्त है। राजेन्द्र लितानी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में अपराधियों ने निरन्तर एक के बाद एक गम्भीर अपराध को अंजाम देकर पूरे शहर के व्यापारी व आमजन को डर के साये में जीने को मजबूर कर दिया है।
धरने में इनेलो नेताओ ने स्वीटी व काँता शर्मा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग के साथ शहर के व्यापारी देवकी जिंदल के अपहरणकर्ताओं सहित राजगुरु मार्केट में हुई चोरियों का भी जल्द सुराग लगाने की मांग की। इनेलो जिला अध्यक्ष राजेन्द्र लितानी ने बताया जब प्रशासन की किसी भी मामले में लगातार लापरवाही देखने को मिलती है तथा सत्ता में बैठे जन-प्रतिनिधि भी उस पर अपनी चुप्पी साधे रहते है तो फिर प्रशासन के साथ साथ शासन भी बराबर के दोषी होता है। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियो की नियुक्ति शासन के द्वारा ही की जाती है तथा वे ठीक कार्य कर रहे है या नही इसको देखना भी शासन का ही काम है। पिछले 10 दिनों में हुई अपराधिक घटनाओ पर बीजेपी नेताओं की चुप्पी बेहद रहस्यमय बनी हुई है।
राजेन्द्र लितानी ने कहा कि इनेलो ने एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए इन आपराधिक घटनाओ पर संज्ञान लेते हुए जिला उपयुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक को सोमवार को ज्ञापन भी सौंपा था, परन्तु पुलिस की तरफ से अब तक कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नही आये। इसलिए प्रशासन व शासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए इनेलो ने आज ये सांकेतिक धरना दिया है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन ने तुरंत कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए उचित कदम न उठाए और जिले में घटी घटनाओं में संलिप्त हत्यारों व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार नही किया तो फिर इनेलो आंदोलन का अगला कदम उठाने से भी पीछे नही हटेगी।
इस मौके पर नलवा से इनेलो विधायक रणवीर गंगवा, बरवाला के विधायक वेद नारंग, पूर्व शहरी विकास मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व बिजली मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा, शीला भ्यान, राजेश गोदारा, राज सिंह मोर, धारा सिंह, सतबीर वर्मा, चतर सिंह, हरफूल खान भट्टी, सतबीर सिसाय, सतपाल सरपंच, सत्यवान, भागीरथ नम्बरदार, राजीव शर्मा, राव इंद्र फौजी, रमेश गोदारा, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, अमित बुरा, रवि आहूजा, तरुण जैन, राजेन्द्र चुटानी, अमित ग्रोवर, विक्रांत बागड़ी, ललिता टांक, डॉ राज कुमार दिनोदिया, डॉ उमेद खन्ना, डॉ सत्य नारायण, एडवोकेट राम लाल विमल, प्यारे लाल गोयल, मुकेश सेठी, वेद कौर पूनिया, संतोष पानू, राज हसीना, शन्नो देवी, कांता देवी, जिला पार्षद राम प्रशाद गढ़वाल, निगम पार्षद राजपाल मांडू, मास्टर प्रहलाद, गुरदीप चड्डा, मुकेश वर्मा, मोहित अरोड़ा, नितिन पपनेजा, रमेश चुघ, आशीष कुंडू, संदीप राज कुमार सलेम गढ़, राजबीर खान, छोटू राम प्रधान, परवीन ढांडा, संजय सांगवान, सतीश सोनी, सतबीर कस्वां सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।