CM Yogi Vs Ajay Rai: बांग्लादेश में हो रही हिंसा के मामले में अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर विपक्ष बौखला उठा है। इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सीएम योगी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल, अयोध्या दौरे पर गए सीएम योगी (CM Yogi) ने एक बयान में बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा था “हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा है। हमें इतिहास से सीख लेनी होगी। एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा। आज अयोध्यावासी को पूरे देश सम्मान मिल रहा है। सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है।” मुख्यमंत्री (CM Yogi) के इस बयान से यूपी में अब सियासी पारा चढ़ने लगा है।
CM Yogi Vs Ajay Rai: अब जानिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने क्या कहा?
हिन्दुत्व के मुद्दे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के बयान को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में कहा “सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म को अपने राजनीतिक एजेंडे का आधार बनाकर कलह को बढ़ावा दे रहे हैं। बांग्लादेश मुद्दे पर उनका गंभीर बयान बेहद निंदनीय है।”