CM Yogi on Bangladesh Violence: उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की स्तिथि पर चिंता जताई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश की हिंसा पर कहा विपक्षी पार्टियां अपने वोट बैंक को खिसकने के डर से बांग्लादेशी हिन्दुओं की स्तिथि पर चुप्पी साधे हुए हैं.
वहीं सीएम योगी ने कहा कि जिन लोगों के मन में भारतीयता का कोई भाव ना हो जिन लोगों के मन में यह भाव न हो को दुनिया के किसी कोने में हिन्दू प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज़ उठाएं. उसके लिए उनको अपना वोट बैंक खिसकने का डर लगा रहता है. दुनिया के अंदर होने वाले अत्याचार में जिनको अपना वोट बैंक दिखाई देता हो वह आपके हितेषी कैसे हो सकते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि याद रखना जो बांग्लादेश में हो रहा है वह अभी थोड़ी सी सच्चाई है. वहां 90 फीसदी जो हिन्दू बचा है वह दलित समुदाय से आता है. वहां के हिन्दुओं पर सबके होठ इसलिए सिले हुए हैं क्योंकि उनको मालूम है कि बांग्लादेश का हिन्दू उनका वोटर नहीं है. वह हिन्दू है और हम सबका दायित्व है उनकी रक्षा करना, उसकी पीड़ा के साथ खड़े होना हमारा दायित्व है. कोई हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर सके इसकी हमारी जिम्मेदारी है.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, लोगों को विश्वास नहीं था कि मंदिर बनेगा. हमारा विश्वास था कि मंदिर बनेगा, धैर्य रखिए. अयोध्या में सड़कें चौड़ी हो रही हैं, अयोध्या में विकास कार्य हो रहे हैं. अयोध्या की दुनिया में अलग ही पहचान है.
सीएम योगी ने कहा कि जब कुछ लोग पूछते थे कि अयोध्या में जन्मभूमि पर भगवान श्री राम का मंदिर बनेगा? तब हम लोगों ने कहा कि हां, चिंता मत करिए. जरूर बनेगा, जरूर बनेगा. वहीं सीएम ने कहा जब दुनिया कोरोना महामारी के सामने पूरी तरह पस्त थी, तब हमारे पूज्य धर्माचार्य, हमारे धार्मिक स्थल, हमारे इस प्रकार के संस्थान लोक-कल्याण के अभियान के साथ जुड़े हुए थे.