*बब्बर खालसा के आतंकी तरसीम संधू को दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है।*
*मोहाली आरपीजी अटैक हमले का मास्टरमाइंड था ये आतंकी।*
15 अगस्त से पहले बब्बर खालसा मॉड्यूल पर बड़ी कार्यवाही की है सीबीआई ने।
एनआईए को भी इसकी तलाश थी।
सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर विभाग ने एनआईए और इंटरपोल एनसीबी के साथ कॉर्डिनेट करके आतंकी को यूएई से भारत लाया गया है।
आतंकी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था, इसको आज 9 अगस्त को डिपोर्ट किया गया है।
इसके खिलाफ एनआईए ने आतंकी गतिविधियों के चलते सीबीआई से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था, एनआईए की रिक्वेस्ट पर 13 नवंबर 2023 को सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद रेड नोटिस सभी इंटरपोल मेम्बर्स को सर्कुलेट किया गया था ताकि इस आतंकी की लोकेशन का पता लगाकर इसकी गिरफ्तारी की जा सके।
आतंकी की लोकेशन यूएई में इंटरपोल ने लोकेट की और आज इसको गिरफ्तार करके भारत डिपोर्ट किया गया है।