हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद के फैसले को लेकर बयान
कृषि मंत्री ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का इसके लिए धन्यवाद करता हूँ
लंबे समय से मांग थी इसको पूरा करने का काम किया है
पहले 14 फसलों की खरीद सरकार करती थी , अब 10 फसलों की और खरीद करेगी इसके बाद अब कोई फसल नही है जिसकी एमएसपी पर खरीद ना हो
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हमारे मुकाबले में आज तक किसी सरकार ने काम नही किया है
किसानों की फसल नष्ट होने पर 15000 एकड़ दिया , किसान को डायरेक्ट पेमेंट कर उनके हाथ मजबूत किए सबसे अधिक फसलों की एमएसपी पर खरीद की
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पंजाब सरकार ऐसी कोई योजना बनाएं वो केवल बयान बाजियो के शेर है
हरियाणा ने उदाहरण पेश किया है और सरकारें भी खरीद करें
पँजाब के मुख्यमंत्री का बांग्लादेश मे हिंसा पर दिए बयान पर बोले कृषि मंत्री कहा जो उदाहरण पँजाब के मुख्यमंत्री ने दिया है मैं समझता हूँ गैर जरूरी है इसका कोई मतलब नही है
डिक्टेटरशिप तब थी जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी
एचकेआरन को समाप्त करने के दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर कृषि मंत्री ने किया पलटवार
कृषि मंत्री ने कहा कि उनके समय मे ठेकेदारों के माध्यम से होती थी भर्तियां जो युवाओ का शोषण करते थे
आज ठेकेदार बिना काम के है इसलिए दीपेंद्र हुड्डा ये बयान दे रहे है