महबूबा मुफ्ती पर पूर्व मंत्री का पलटवार, बोले “आप खाते हिंदुस्तान का है और गाते पाकिस्तान का हो”
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के निर्णय को जम्मू- कश्मीर के लिए “काला दिन” व भारतीय लोकतंत्र पर “धब्बा” करार दिया जिस पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि ये हिंदुस्तान का प्रजातंत्र है कि आप खाते हिंदुस्तान का है और गाते पाकिस्तान का हो, तब भी तुम्हे बर्दाश्त किया जाता है लेकिन जब आप सीमा से आगे बढ़ते हो, अमन और शांति को आपसे नुकसान हो रहा हो तब पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ती है।