हमने 24 फसलों पर एमएसपी कर दी है, जो हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है : पूर्व मंत्री अनिल विज
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान ने कहा है कि हरियाणा किसानों को लेकर राजनीति कर रहा है इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री बड़ी बड़ी बाते करते है किसानों को लेकर आश्वासन देते है लेकिन ये जो किसान है ये पंजाब की सीमा में बैठे है, इनका दुःख सुख देखना पंजाब सरकार का दायित्व है। पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने 24 फसलों की एमएसपी कर दी है हरियाणा में है जो पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा है। विज ने कहा कि पंजाब क्यों नहीं करता।