हरियाणा पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक मोची से मुलाकात कर कहा है कि अगर प्रतिभाओं को सहयोग मिले तो देश की तकदीर बदल सकते है, पर व्यंग कसते हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो कांग्रेस के प्रदेशों में कर दो, किसने मना किया। विज ने कहा कि राहुल गांधी जी ये गुब्बारे बेचने का काम बंद कर दो क्योंकि गुब्बारे क्षणिक होते है, वो बच्चो को बहला सकते है लेकिन वो फट भी बहुत जल्दी जाते है और इस तरह की बाते अगर बनवानी है तो वो किसी अच्छे व्यक्ति से बनवाओं।