जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हजारों युवाओं ने पहुंचकर इनसो स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाया है और युवाओं ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि 22 साल के सफर में इनसो ने अपनी राजनीतिक, सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाया है और अब हमें नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इनसो को कोई कम ना समझे क्योंकि इनसो की सेना ने ही 10 माह में जेजेपी को 10 सीटें दिलाने में मदद की थी और इस बार जेजेपी को 45 पार पहुंचाने में इनसो के कार्यकर्ता जुट जाएं। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि देश-प्रदेश की उन्नति और लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं का राजनीति में आना बेहद जरूरी है। देशवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने के लिए विधानसभा में आवाज उठाने की मांग की।