नई दिल्ली : जीवन में बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने में आपका भूतकाल कभी भी आप पर हावी नहीं हो सकता है और यह फ्रांस की शिक्षामंत्री ने साबित करके दिखाया है।
फ्रांस की शिक्षा मंत्री नजत बेल्कासम इन दिनों ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। नजत तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुंची है। नजत बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनका परिवार भेड़ों का दूध बेचकर अपना घर चलाता था, नजत खुद भी परिवार की मदद करती थी और भेड़ो को चराया भी करती थी।
नजत इस कठिन समय में भी पढ़ाई पूरी लगन से करती थी, वह मोरक्को के कट्टरपंथी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती है। उनका जन्म 1977 में हुआ था। अपनी लगन के दम पर उन्होंने 2002 में पैरिस इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज से स्नातक की डिग्री हासिल की, इसके बाद उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी ज्वाइन की। लंबे समय तक लोगों को उनके अधिकार दिलाने और नागरिकों को सस्ते घर दिलाने की मुहिम में नजत ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
तमाम उतार चढ़ाव के बाद नजत 2012 में महिला अधिकार मंत्री बनी।इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद ने उन्हें अपनी सरकार का प्रवक्ता नियुक्त किया। यही नहीं 25 अगस्त 2015 को नजत को ओलांद ने देश के शिक्षा मंत्री का जिम्मा सौंपा।