*हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा*
बीजेपी और प्रधानमंत्री की नीति तानाशाही की है।
देश के प्रधानमंत्री हैं ,देश की एकबद्धता बनाए रखने के लिए जो प्रतिबद्धता चाहिए इसका अभाव दिख रहा है।
विपक्ष के सदस्यों को बोलते नहीं दिया जाता है
अलोकतांत्रिक तरीका का है तानाशाही है।
घोषणा पत्र के लिए लोगों के बीच में जाकर उनका सुझाव ले रहे हैं।
लोगों से जो प्रस्ताव आ रहे हैं उसको समावेश किया जाएगा घोषणा पत्र में।
बड़े नेता सब जगह रैली कर रहे है प्रदेश में।