Budget for Punjab 2024: संसद में चल रहे बजट सत्र में चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आम बजट पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश का बजट नहीं बल्कि सरकार बचाओ बजट है.
अपने संबोधन के दौरान बठिंडा से शिअद सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि यह बजट अगर देश का बजट होता तो, देश में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मिलाकर कुल 36 के करीब प्रदेश हैं, लेकिन पूरे बजट में सिर्फ 9 राज्यों का नाम था.
हरसिमरत कौर ने बिहार और आंध्र प्रदेश का नाम लिए बगैर कहा कि इस बजट में सबसे ज्यादा फंड तो उन दो राज्यों को मिला, जिसके कंधे के सहारे यह सरकार चल रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “इस बार नेचुरल क्लैमिटी और धर्म के नाम पर भी पक्षपात किया गया है.”
‘बजट में धर्म और नेचुरल क्लैमिटी पर पक्षपात’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजगीर, बोधगया सहित अन्य धार्मिक स्थानों को आपने बजट में फंड दिया, बहुत अच्छी बात है. लेकिन जिस श्री दरबार साहिब अमृतसर में 2 लाख लोग रोजाना नत मस्तक होते हैं और मुफ्त में खाना मिलता है. यहां देश दुनिया से लोग आते हैं और दिन भर यहां पर सर्वत्र के भले की बात होती है, लेकिन उसका बजट में कहीं नाम तक नहीं लिया गया.
नेचुरल क्लैमिटी (प्राकृतिक आपदा) का जिक्र करते हुए सांसद हरसिमरत कौर ने कहा, “सरकार ने हिमाचल को पैकेज दिया, लेकिन जब हिमाचल का पानी आता है और पंजाब को डुबो देता है और तबाही मचाता है, तो ऐसे में सरकार पंजाब को क्यों भूल जाती है.” उन्होंने पंजाब के लिए आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए कहा कि रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पंजाब में ग्राउंड वॉटर लेवल नीचे जा रहा है और पानी जहरीला हो रहा है. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह पंजाब को भी फंड दे.
‘किसानों की दुश्मन है ये सरकार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा, गरीब, महिला और किसान विकसित भारत के चार स्तंभ वाले बयान का जिक्र करते हुए शिअद सांसद ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कितने किसान आत्महत्या कर चुके हैं, कितने शहीद हो चुके हैं और फिर अपनी मांग को लेकर आज तक धरने पर बैठे हुए हैं.
हरसिमरत कौर ने कहा, “ये सरकार दावा करती थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देंगे.” उन्होंने कहा कि “सरकार मुझे इतना ही समझा दे कि जब 2022-23 में देश में एग्री कल्चर ग्रोथ 4.7 फीसदी थी, तो पिछले साल यह सिर्फ 1.4 फीसदी क्यों रह गई. जब इनकी पॉलिसी इतनी अच्छी थी.” उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हकीकत में ये सरकार किसानों की दुश्मन है.
‘लागू हो स्वामीनाथ कमीश सिफारिश’
महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर ने कहा, “देश में महंगाई का ये आलम है कि 6 से 8 साल पहले 40 किलो बीज का बैग 800 से 1200 रुपये में होता था, वो अब बढ़कर दो हजार हो गया. इसी तरह डीएपी की कीमत तीन गुना बढ़ गई. पोटाश की कीमत 900 से 1700 रुपये हो गई और लेबर कॉस्ट और हॉर्वेस्टिंग की कीमत भी तीन गुना हो गई.
एनडीए सरकार में हुई महंगाई का जिक्र करते हरसिमरत कौर ने कहा, “पहले जो डीजल 47 रुपये प्रति लीटर आता था, अब वह 90 पर पहुंच गया.” उन्होंने कहा कि लोग सोचते थे कि सरकार बजट में रिलीफ देगी, मनरेगा में काम के दिन और मजदूरी बढ़ाएंगे, लेकिन शून्य वृद्धि हुई.
सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि पंजाब के जो लाभार्थी प्रधान किसान निधि में आते थे और आवासा योजना के पात्र थे, उनका फंड साल 2018 से लगातार घटता ही जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि जो एमएसपी लीगल गारंटी स्वामीनाथ कमीशन ने रिकमंड किया था, उसको सरकार 50 फीसदी लागू करे.
व्यापार के लिए वाघा बॉर्डर खोलने की मांग
शिरोमणी अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर ने सरकार से भारत पाकिस्तान बॉर्डर को खोलने की मांग की. उन्होंने कहा, “साल 2019 से वाघा बॉर्डर बंद कर दिया, इससे बहुत नुकसान हुआ. इसलिए इस बॉर्डर को खोला जाए.” उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब को टैक्स इंसेंटिव दिया जाए. जिससे साइकिल इंडस्ट्री और स्पोर्ट इंडस्ट्री के साथ बॉर्डर खुलने से इधर का व्यापार और नौकरी भी बढ़े.
‘कांग्रेस-आप ने लूट पंजाब का खजाना’
सदन में अपने संबोधन में सांसद हरसिमरत कौर ने पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार और हालिया आप की भगवंत मान सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में कांग्रेस और आप ने पंजाब के खजाने को लूट लिया है. इसकी वजह से पंजाब पर 3.4 लाख करोड़ का कर्जा चढ़ गया है और जीएसडीपी अनुपात 49 फीसदी हो गया.
आप और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिअद सांसद ने कहा कि सरकार इनको सजा देने के लिए आरडीएफ और हेल्थ मिशन मिशन रोक देती है, लेकिन इसमें पंजाब के लोगों का क्या कसूर है. उन्होंने कहा कि पंजाब में देश के मुकाबले बेरोजगारी दो गुनी है और पूरा प्रदेश ड्रग्स से जूझ रहा है. इसलिए सरकार को पंजाब का जो पैसा है उसे जारी करना चाहिए.
पंजाब को राजधानी चंडीगढ़ देने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दावा किया कि पंजाब की महिलाओं में एनीमिया, कुपोषण बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके लिए आंगनबाड़ी से जो राशन मिलता है महिलाओं और बच्चियों को, उसे प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्राइवेट कांट्रैक्टर्स को देकर लोगों में सब स्टैंडर्ड चीजें दे रही है. इसके जरिये करोड़ों का घपला हो रहा है.
सरकार से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को पंजाब के हक का पैसा न रोक कर इनको (आप सरकार) सजा दे, जिससे लोगों को उनका हक मिले. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी राजधानी चंडीगढ़ हम को दे, पंजाब के पानी का रॉयल्टी दे और अगर ऐसा नहीं है तो सारे फैसले रिवॉक कर पूरा पानी पंजाब को मिले.