राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में लोको पायलटों से मुलाकात की, बातचीत कर न्याय दिलाने का दिया भरोसा
नेता विपक्ष राहुल गांध ने आज सुल्तानपुर में लोको पायलट्स से मुलाकात की। कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा कि कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी जी ने लोको पायलट्स से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी थीं और देश को बताया था कि वे कितने मुश्किल हालात में काम करने को मजबूर हैं।
इसके बाद मोदी सरकार होश में आई और लोको पायलट्स की समस्याओं पर ध्यान देना शुरू किया। लोको पायलट्स रेलवे की रीढ़ हैं, इन्हें सुविधा और मानवीय आराम देना रेलवे की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। हम इन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi interacts with Loco pilots in Sultanpur
(Video source – AICC) pic.twitter.com/ndsrF2cUTy
— ANI (@ANI) July 26, 2024