*विज का कुमारी शैलजा पर तंज – किसी को ग्लास खाली नज़र आता है और किसी को आधा भरा हुआ*
वही, कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा है कि “कुर्सी को बचाओ और मित्रो पर लुटाओ” यही है सरकार का नारा, इस पर श्री विज ने पलटवार करते हुए कहा कि “ये तो अपना अपना नजरिया है किसी को ग्लास खाली नज़र आता है और किसी को आधा भरा हुआ”।