*55 साल तक कांग्रेस काराज रहा तब क्यों (एमएसपी लागू) नहीं किया – विज*
शम्भू बॉर्डर को खोलने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है, इसके बाद किसान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिले जिस पर राहुल गांधी ने कहा है कि एमएसपी गारंटी किसानों का हक़ हैं, वे इसके लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे, इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी जी की झूठ बोलने की बड़ी पक्की आदत हो गई है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 55 साल तक उनका अकेले राज रहा तब क्यों (एमएसपी लागू) नहीं किया। श्री विज ने तंज कसते हुए कहा कि इनका (राहुल गांधी) “रसगुल्ले” बांटना काम हो गया है। विज ने कहा कि लोग सब देखते है तब आपकी पार्टी इसके (एमएसपी) हक में क्यों नहीं रही, तब तो बहुत अच्छा टाइम था।