डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर बजट के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कल मोदी सरकार ने अपना बजट पेश किया। इस बजट में देश और हरियाणा को क्या मिला ये बहुत ही विचारणीय बात है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि इस बजट में हरियाणा का नाम भी नहीं लिया गया और न हरियाणा को कोई स्पेशल पैकेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। हरियाणा के युवाओं के लिए कोई नया उद्योग लगे या मैट्रो का विस्तार हो ऐसा कोई जिक्र नहीं किया गया। पूरे देश में सबसे ज्याद युवा हरियाणा से फौज में जाते हैं। लेकिन हरियाणा का युवा निराश है कि उसको भी बीजेपी सरकार ने अग्निवीर में कनवर्ट कर दिया है। बीजेपी ने सेना को भी अस्थायी बना दिया है। जिसका प्रशिक्षण भी पूरा न हो उसको बॉर्डर पर भेज देना, ये सेना के लिए भी निराशाजनक बात है। अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ विश्वासघात है। इस बजट में अग्निवीर योजना को लेकर कोई नई बात नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि बजट में मैट्रो के विस्तारीकरण को बढ़ाने के लिए एक पैसे का भी प्रावधान नहीं किया गया। इस बजट में जो किसान लंबे समय से सोच रहा था कि एमएसपी को बढ़ाने का कोई सिस्टम बनेगा, C2+50% के फोर्मूले से एमएसपी को डबल किया जाएगा। 750 किसानों ने शहादत दी और आज भी शंभू बॉर्डर पर देश के किसानों का आंदोलन चल रहा है। किसान परेशान है और सड़क पर है। उनके लिए भी बजट में कोई प्रावधान नहीं रखा गया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए काई ऐसा प्रावधान नहीं किया गया कि नए उद्योग लगे और सरकारी वेकेंसी को भरा जाए। बजट में न ही कर्मचारी वर्ग की ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली का जिक्र किया गया। इस बजट में लोगों को उम्मीद थी कि टैक्स सलैब को बढ़ाया जाएगा और जो महंगाई इंडेक्स बढ़ता जा रहा है उसके हिसाब से कम से कम 10 लाख रुपए तक की छूट दी जाएगी। लेकिन उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस बजट में एक गरीब व्यक्ति बढ़ते परिवार की जरूरतों को देखते हुए अपने मकान या खेत को बेचकर दूसरी जगह ले लेता था उनकी इंडेक्स वल्यू को खत्म कर दिया गया है। अब वो सीधा कुछ भी दूसरा खरीदने से पहले 12.5% टैक्स देना पड़ेगा तो पहले बिल्कुल भी नहीं था। शेयर मार्केट में जो लोग छोटी छोटी इनवेस्टमेंट करते थे, उनके कैपिटल पेय इंडेक्स को भी बढ़ा दिया है। इस पूरे बजट में महिलाओं के लिए कोई ऐसा विशेष प्रावधान नहीं किया गया कि वो अपनी रसोई को ठीक से चला सके। पूरा देश महंगाई से परेशान है लेकिन महंगाई को कम करने के लिए भी इस बजट में कोई योजना नहीं लाई गई। इस बजट में सरकार द्वारा केवल आंकड़ों का खेल खेला गया है।
उन्होंने कहा हमें उम्मीद थी कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देश के बिजली मंत्री और शहरी आवास मंत्री बने तो हरियाणा के लिए कुछ पैकेज जरूर लेकर आएंगे। परंतु इस बजट में हरियाणा में गरीबों के लिए मकान का प्रावधान कहीं भी नहीं है। पिछले 2 साल में प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से जो भी मकान मांगे, उनकी मांग को लगातार रिजेक्ट किया गया। ये बजट हरियाणा के लोगों के लिए बहुत ही निराशाजनक बजट रहा। ये बजट देश और प्रदेश की जनता के साथ एक धाखा है।
उन्होंने कहा कि ये बजट केवल अपनी बैसाखियों को मजबूत करने वाला बजट साबित हुआ है। बीजेपी सरकार जिन बैसाखियों के सहारे खड़ी है, उन प्रदेशों को तो स्पेशल पैकेज दिए गए। लेकिन केंद्र सरकार ने बाकी प्रदेशों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।