4 में 2024 को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकवादियों द्वारा वायुसेना के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें विक्की पहाड़े वीरगति को प्राप्त हो गए थे। छिंदवाड़ा के इस शाहिद बेटे के सम्मान में 23 जुलाई को छिंदवाड़ा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के स्थानीय शाखा में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
यूनियन बैंक किस कार्यक्रम में नर्मदा पुरम क्षेत्र के प्रमुख राजकुमार सेन द्वारा शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की बीमा राशि प्रदान की गई। स्वर्गीय विक्की पहाड़े का वेतन खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते था। जिसमें समझौता ज्ञापन के तहत उनके परिवार को यह बीमा राशि प्राप्त हुई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुलारी पहाडे (शहीद की माता) रीना पहाडे शाहिद की पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्य और क्षेत्र के प्रमुख नर्मदा पुरम, राजकुमार सेन, अभय श्रीवास्तव आंचल का अधिकारी स्थानीय शाखा के प्रमुख हेमेंद्र चौधरी और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल जय जबल राजेश पाटील सूबेदार की उपस्थिति रही।
कैसे हुए थे शहीद
पूंछ में 4 मई की शाम एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 जवान घायल हो गए थे। सभी को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विक्की पहाड़े की मृत्यु 4 मई की देर रात हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को रविवार की रात 7.30 बजे जम्मू एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए नागपुर एयरपोर्ट लाया गया था।