CM Mohan Yadav Launched ‘Agradoot Portal’: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (24 जुलाई 2024) को ‘अग्रदूत पोर्टल’ को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए योजनाओं संबंधी जानकारियां नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी।
आसान भाषा में कहे तो ‘अग्रदूत पोर्टल’ सूचना की शक्ति को सार्थक करेगा। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों को मैसेज भेजकर ‘अग्रदूत पोर्टल’ को लॉन्च किया है। अग्रदूत पोर्टल को प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया है। विभाग की तरफ से नागरिकों की सुविधा इस तरह की पहल पहली बार की गई है।
सीएम मोहन ने लॉन्च किया ‘अग्रदूत पोर्टल’
‘अग्रदूत पोर्टल’ के लॉन्च पर सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों को मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 1 अगस्त को सावन में रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर सभी लाडली बहनों को 250 रुपये अंतरित करेंगे। अग्रदूत पोर्टल के जरिए प्रदेश के लोगों को सिंगल क्लिक पर योजना से जुड़ी सारी जानकारी और अपडेट मिल जाएगी। इस पोर्टल के जरिए थ्री लेयर रिव्यू के बाद मैसेज व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा। इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके अलावा पोर्टल के जरिए से नागरिकों तक योजनाओं की अपडेट आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी।
Jio Recharge Plan में क्या किए बदलाव
पहले इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन अब कंपनी ने ग्राहकों की फीडबैक को ध्यान में रखते हुए इस प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को हर रिचार्ज पर 2 दिन ज्यादा मिलेंगे, वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के। हालांकि, डेली डाटा लिमिट और फ्री एसएमएस की संख्या पहले जैसी ही रहेगी।
गौर करने वाली बात ये है कि कुछ समय पहले ही जियो ने अपने कई डेली, मंथली और सालाना पैक्स के दाम बढ़ा दिए थे। ऐसे माहौल में जियो का ये कदम ग्राहकों को खुश करने वाला है। कंपनी ने न सिर्फ प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है, बल्कि इस प्लान को एक नया नाम भी दिया है। अब ये प्लान “जियो हीरो 5G” के नाम से जाना जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इस बदलाव के जरिए 5G सर्विस को भी यूजर्स के बीच प्रमोट करने की कोशिश कर रही है।
ऐड हुए ये नए Jio Recharge Plan
जियो का ये प्लान 30 दिनों के लिए 2GB डेटा/दिन के साथ आता है। यह प्लान अन्य प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है जो 379 रुपये में समान लाभ ऑफर करता है। दूसरा, कंपनी के 999 रुपये के प्लान ने 1,199 रुपये के प्लान की जगह ली है और यह ज्यादा वैलिडिटी लेकिन कम प्रतिदिन डेटा के साथ आता है। अपडेट में कंपनी ने 949 रुपये और 1,049 रुपये की कीमत वाले दो नए OTT प्लान भी ऐड किए हैं। चलिए कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में जानते हैं जिसमें फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहा है…
999 रुपये का प्लान
इस प्लान में 98 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन मिलते हैं। अनलिमिटेड ट्रू 5G के साथ ये प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
949 रुपये का प्लान
यह प्रीपेड पैक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 84 दिनों के लिए 100 SMS/दिन के साथ आता है। अनलिमिटेड ट्रू 5G के अलावा, यह 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema और JioCloud ऑफर करता है।
1,049 रुपये का प्लान
इस रिचार्ज में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB/दिन डेटा और 100 SMS/दिन मिलते हैं। यह JioTV मोबाइल ऐप के जरिए SonyLiv और Zee5 सब्सक्रिप्शन देता है। अनलिमिटेड 5G डेटा के अलावा, यह JioCinema और JioCloud के लाभ भी दे रहा है।