देश का आम बजट (Union Budget 2024) पेश किया जा चुका है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किए जाने वाले ऐलानों का असर मंगलवार को पूरे दिन शेयर बाजार (Stock Market) पर दिखाई दिया था.
इस बीच तमाम शेयर धराशायी नजर आए, तो वहीं कुछ शेयरों ने जोरदार उछाल भरी. इसके चलते देश के टॉप-10 अरबपतियों (India’s Top-10 Billionaires) की नेटवर्थ में भी बदलाव देखने को मिला है. एक ओर जहां एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की संपत्ति घट गई, तो वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ में जोरदार इजाफा हुआ.
मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट
Budget वाले दिन शेयर बाजार में मची उथल-पुथल के बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लाल निशान पर कारोबार करता हुआ नजर आया था. हालांकि, बुधवार को ये मामूली तेजी के साथ 2990.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लेकिन बीते कारोबारी दिन आई गिरावट का असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर पड़ा है और ये कम हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में Mukesh Ambani Net Worth में 1.10 अरब डॉलर या 9206 करोड़ रुपये की कमी आई है. इसके चलते ये घटकर 112 अरब डॉलर रह गई है.
गौतम अडानी को इतना फायदा
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में मुकेश अंबानी के साथ ही अपना दबदबा कायम रखे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) को बजट के बाद फायदा हुआ है. एक दिन में ही Gautam Adani Net Worth 724 मिलियन डॉलर बढ़ गई है और इसे इंडियन करेंसी में देखें, तो अडानी को करीब 6000 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसके बाद उनकी संपत्ति बढ़कर 102 अरब डॉलर हो गई है. बजट वाले दिन अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. बुधवार की बात करें तो ज्यादातर Adani Stocks हरे निशान पर नजर आ रहे हैं.
इन भारतीय अरबपतियों को भी मुनाफा
देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल जहां अंबानी को घाटा हुआ है, तो वहीं अडानी को मुनाफा हुआ है. वहीं टॉप-10 लिस्ट में शामिल शापूर मिस्त्री की नेटवर्थ में 219 मिलियन डॉलर (करीब 1832 करोड़ रुपये) का उछाल आया है. HCL के शिव नादर को 409 मिलियन डॉलर (करीब 3,423 करोड़ रुपये), देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) को 10.5 मिलियन डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपये) का फायदा हुआ है.
दिलीप संघवी की नेटवर्थ में 264 मिलियन डॉलर (करीब 2,209 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं D-Mart के राधाकिशन दमानी की कुल संपत्ति 234 मिलियन डॉलर (करीब 1998 करोड़ रुपये) बढ़ गई है. इसके अलावा Wipro के फाउंडर अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ घटी है. उन्हें 123 मिलियन डॉलर (करीब 1029 करोड़ रुपये) का घाटा हुआ है.