चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज 11 मई को पंचकूला के आयुष निदेशालय परिसर में पिरामिड आकार के नवनिर्मित ‘सभागार एवं प्रशिक्षण कक्ष’ का उदघाटन करेंगे।
आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने बताया कि इस अवसर पंचकूला के विधायक श्री ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया की योग एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों हेतू बनाया गया यह कक्ष पूर्णत: वातानुकूलित होगा। यहकक्ष 60 फुट लम्बा, 60 फुट चौडा व 48 फुट उंचा है। यह पिरामिड आकार में बना उतर भारत का अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण कक्ष है।
उन्होंने बताया कि 58 डिग्री के कोण के ढलान पर बनी छत वाला ऐसा कक्ष ध्यान साधना के लिए उत्कृष्ट माना जाता है। इसमें कोई भी व्यक्ति आकर ध्यान साधना कर सकता है। इसके वातावरण में श्वास को गहराई तक महसूस किया जा सकता है, जिससे ध्यान की एकाग्रता में वृ़िद्ध होती है। आयुष विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद, योग एवं नैचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी के प्रसार के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।