चंडीगढ़ : हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अन्तोदय आहार योजना के तहत पंजीकृत मजदूरों के लिए प्रदेश के सभी जिलों के 23 स्थानों पर ‘रियायती भोजनालय’ खोले जाएंगे तथा विभिन्न राज्य मजदूर बाहुल्य 23 स्थानों पर खाना मोबाइल वैन शुरू की जाएगी। नायब सैनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को चंडीगढ़ में श्रम विभाग की समीक्षा बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक निविधाएं आमंत्रित की जा चुकी है और शीघ्र ही इनकी शुरूआत कर दी जाएगी श्रम मंत्री ने कहा कि इन भोजनालयों में पंजीकृत मजदूरों को 10 रुपये में खाना दिया जाएगा, जिनमें सुबह 8.00 बजे से 2.00 बजे तक खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग द्वारा खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।