चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाण सरकार चतुर्थ श्रेणी के लगभग 34000 रिक्त पदों को भरने के लिए एक विशेष भर्ती अभियान चलाएगी।
यह जानकारी श्री धनखड़ ने आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी।
बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनके बारे में जानकारी देते हुए श्री धनखड़ ने बताया कि 5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को 10 हजार से अधिक की जनसंख्या वाले प्रदेश के लगभग 125 महाग्रामों में विशेष स्वच्छता अभियान के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग विशेष योजना तैयार किया गया। सामाजिक संस्थानों व गैर-संगठनों का भी इसमें सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा मंत्रिमंडल के सदस्यों में न पहले असंतोष था और न अब है।
श्री धनखड़ ने बताया कि बैठक में ब्लॉक समितियों व जिला परिषदें को और अधिक सशक्त बनाया जाए, इस पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, उनकी अध्यक्षता में गठित उप-समिति बीपीएल सर्वे का कार्य भी शीघ्र आरंभ करेगी। 2011 की जनसंख्या को आधार मानकर यह कार्य किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं की पैदावार और खरीद दोनों बहुत अच्छी हुई है। इस पर भी बैठक में संतोष व्यक्त किया गया। किसानों को बिजली के तार गिरने के कारण गेहूं की फसल जलने का मुआवजा भी शीघ्र ही दिया जाएगा।
श्री धनखड़ ने किसानों से अपील की कि वे गेहूं के पराली को न जलाए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता ही है साथ में धरती की उर्वरता शक्ति भी कम होती है। जीवांश जल जाते हैं और बायोमास के कारण फसल भी कम होती है।