झारखंड के मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की।
अपनी पत्नी कल्पना के साथ, हेमंत सोरेन ने नई दिल्ली में 10 जनपथ स्थित आवास पर उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की।
इसके बाद सीएम सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
बता दें इससे पहले मार्च महीने में यानी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हेमंत सोरेन की पत्नी सुनीता केजरीवाल से दिल्ली में मुलाकात की थी। उस समय भी सीएम केजरीवाल के अलावा हेमंत सोरेन भी जेल में थे।
बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद चल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है लेकिन चूंकि वो सीबीआई की हिसासत में भी चल रहे हैं तो सीबीआई द्वारा दर्ज किए केस में जब तक उन्हें जमानत नहीं मिल जाती है तब तक उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा।
वहीं सोनिया गांधी और सुनीता केजरीवाल से अपनी मुलाकात को सोरेन ने शिष्टाचार मुलाकात बताया।
उन्होंने कहा कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से मिलने आये हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद और उनके जेल से बाहर आने के बाद से उनकी उनसे मुलाकात नहीं हुई है.
सोनिया गांधी के साथ झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर क्या कोई चर्चा हुई? इस प्रश्न के जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा “झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए चर्चा जारी रहेगी…चुनावों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।”