Samvidhan Hatya Diwas: भाजपा सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाने का ऐलान किया है। अब इस ऐलान को लेकर यूपी सहित पूरे देश में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। इसी बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर उठाए सवाल
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बीजेपी से कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा, “30 जनवरी को ‘बापू हत्या दिवस’ और ‘लोकतंत्र हत्या दिवस’ के संयुक्त दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि इसी दिन चंडीगढ़ में भाजपा ने मेयर चुनाव में धांधली की थी। भाजपा बताए कि मणिपुर में नारी के मान-अपमान हत्या दिवस, हाथरस की बेटी हत्या दिवस, लखीमपुर में किसान हत्या दिवस, कानपुर देहात में मां-बेटी हत्या दिवस , तीन काले कानूनों से कृषि हत्या दिवस, पेपर लीक करके हुए परीक्षा प्रणाली हत्या दिवस, अग्निवीर से हुए सामान्य सैन्य भर्ती हत्या दिवस, बेरोजगारी से हुए युवा सपनों के हत्या दिवस, बढ़ती महंगाई से हुए आम परिवारों के भविष्य के हत्या दिवस, नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से हुए व्यापार हत्या दिवस, यश भारती जैसे पुरस्कार बंद करने से हुए हुनर-सम्मान हत्या दिवस, जनसंख्या में आनुपातिक प्रतिनिधित्व न देकर सामाजिक न्याय का हत्या दिवस, सरकारी नौकरी के अवसर ख़त्म करके आरक्षण के हत्या दिवस, पुरानी पेंशन के हत्या दिवस और संदेहास्पद हो गए ईवीएम न हटाकर बैलेट पेपर हत्या दिवस जैसे भाजपा राज में आए अनेक काले दिनों के लिए कौन सी तिथि चुनी जाए?”
संविधान हत्या दिवस पर भड़के अजय राय
संविधान हत्या दिवस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के परिणाम से बहुत परेशान हो गए हैं। अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन सा रास्ता ले, कौन सा हथियार इस्तेमाल करें जिससे INDIA गठबंधन की चीजों को रोक सकते हैं। वो अब बार-बार आपातकाल की बात कर रहे हैं। इन्होंने उस पर तमाम कार्यक्रम भी किए पर कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हुआ। कारण ये है कि इस वक्त सबसे खराब स्थिति में देश खड़ा है।”
#WATCH वाराणसी: केंद्र सरकार द्वारा 1975 के आपातकाल की याद में 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित करने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के परिणाम से बहुत परेशान हो गए हैं। अब उनको समझ नहीं आ रहा है कि हम कौन सा रास्ता ले,… pic.twitter.com/pe6Gfr79yr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024