आप नेता संदीप पाठक का बड़ा बयान
संदीप पाठक ने जालंधर वेस्ट सीट पर हुई जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को दी बधाई
संदीप पाठक ने कहा कि भगवंत मान के कामकाज को राज्य में जनता स्वीकार कर रही है
जो दिल्ली मॉडल के हिसाब से विकास करने की बात की जा रही है वह भी जल्द ग्राउंड लेवल पर दिखने लगेगा
किसी भी चीज को लागू होने के बाद असर दिखने में समय लगता है लेकिन पंजाब की जनता बेहतर समझती है कि कौन काम कर रहा है और कौन केवल राजनीति!!!
* जो नतीजे आए हैं उसने सुशील रिंकू और शीतल अंगूरल को भी मैसेज दिया है कि अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने से उनका क्या मिला*!
अरविंद केजरीवाल पर लगे पीएमएलए को लेकर भी संदीप पाठक ने कहा ED सुप्रीम कोर्ट भी गई
सुप्रीम कोर्ट ने भी तमाम मुद्दों में कोई सबूत न होने की बात कही लेकिन लगातार ईडी,सीबीआई का प्रयोग करके आम आदमी पार्टी के मुखिया को दबाने की और पार्टी को परेशान करने की कोशिश की जा रही है
*जिसके कारण भाजपा 240 तक लोकसभा चुनाव में सिमट गई ,,आने वाले समय में यह 40 भी हो जाएगा*
*अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के समय के साथ-साथ भाजपा की सीटों का आंकड़ा कम होता जाएगा*