लहरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की अम्बाला टीम ने जिला जींद में कार्यरत खनन निरीक्षक मोहित को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मोहित द्वारा शिकायतकर्ता के ईंट भट्ठे को बंद करवाने का डर दिखाकर डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे लेते हुए वह रंगे हाथो पकड़ा गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी कि खनन निरीक्षक मोहित ने ईट भट्टे पर अवैध खनन से मिट्टी का स्टॉक रखने के लिए भट्टे को बंद करने की धमकी दी है और ऐसा न करने के लिए वह शिकायतकर्ता से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। इस मामले में तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से की गई। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल में मामला दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।