James Anderson Test Career: साल 2002 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जो सफर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ था, वह आज लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खत्म हो गया। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने अपने आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट हासिल किए और टीम को 3 दिन में जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एंडरसन ने जाते जाते भारत के लिए बड़ी बात कह दी।
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में खेला आखिरी मैच
एंडरसन ने कहा, “ये 20 साल शानदार रहे हैं। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखना बहुत ही शानदार रहा। ये बहुत खास रहा है। जब भी मैंने ये शर्ट पहनी, मैंने इंग्लैंड के लिए मैच जीतने की कोशिश की। भावनाएं ऊपर-नीचे होती रहीं। आप अपने पीछे सपोर्ट नेटवर्क के बिना लंबा करियर नहीं बना सकते। ये हमारे परिवार की यात्रा है और साथ ही हमारी भी। मैंने पहले भी कहा है कि सीरीज और टेस्ट मैच जीतना ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसमें मेरी दिलचस्पी रही। ऑस्ट्रेलिया और भारत में जीतना और उन जीत में योगदान देना सबसे खास रहा।
187 टेस्ट में चटकाए 704 विकेट
एंडरसन ने साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने 22 साल के करियर में 187 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मैच खेले। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट चटकाए हैं तो 269 वनडे और 18 विकेट टी20 अंतरराष्ट्रीय में हासिल किए हैं। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 39-39 टेस्ट मैच खेले हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 149 विकेट हासिल किए हैं तो कंगारुओं के 117 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।