आप हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
*आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का बयान*
अरविंद केजरीवाल जी ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाया था
सुप्रीम कोर्ट ने लार्जेस्ट बेंच को रैफर किया है
अरविंद केजरीवाल जी ने जो तानाशाही के खिलाफ जो सवाल उठाए वो महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है
इस पर जो भी फैसला आएगा वो भविषय में नजीर बनेगा
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा जमानत की शर्त भी गिरफ्तारी की शर्त की तरह होने चाहिए
बीजेपी को पता था जो झूठा केस बनाया है वो खत्म हो जाएगा
भाजपा के इशारे पर एक और फर्जी सीबीआई के केस में गिरफ्तारी क़रवा दी
बीजेपी को पता था ईडी के मामंले पर अब केजरीवाल जी बाहर आ जायेंगें — अनुराग ढांडा
कोर्ट ने सवाल ट्रायल नही शुरू होने पर उठाया था
सरकार तानाशाह की तरह गिरफ्तार करके दूसरी सरकारो को काम नही करने देते — अनुराग ढांडा
अरविंद केजरीवाल जी जल्द जेल से बाहर आएंगे हम सब के सामने होंगे
—
इनेलो के गठबंधन पर बोले अनुराग ढांडा
आईएनएलडी हरियाणा की राजनीति का पास्ट है
जब इनको मौका मिला तो कैसे इन्होंने लोगों को प्रताड़ित किया सभी ने देखा — अनुराग ढांडा
आईएनएलडी से ना हमारी कोई बातचीत है ना ही निकट भविष्य में कोई संभावना नजर आती है
इनेलो और बीएसपी को जनता नकार चुकी है — अनुराग ढांडा
नकारी हुई पार्टियों का अगर गठबंधन हों तो इससे क्या फर्क पड़ता है ये समझ से परे है
आईएनएलडी और जेजेपी से ना बातचीत चल रही है ना निकट भविष्य में इसकी संभावना नजर आती है
इसके इलावा समान विचारधारा की कोई पार्टी अगर साथ मे आना चाहती है तो उनका स्वागत है — अनुराग ढांडा
शंभु बॉर्डर मामले पर बोले अनुराग ढांडा
भारतीय जनता पार्टी का अत्याचार 5 महीने से चल रहा था
ये कहा जा रहा था कि किसानों ने सड़क बंद की है ताकि व्यापारी ओर किसान आपस मे लड़ें