Unnao Hadsa News Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन दोषियों के खिलाफ कारवाई करने में जुटा है। इसी क्रम में योगी सरकार ने बस मालिक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इसके साथ 30 से अधिक बसों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है।
जांच के दौरान यह पाया गया है कि हादसे की शिकार हुई बस महोबा जिले के आरटीओ में दर्ज है। बस मालिक के नाम पर 39 बसें रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 35 बसें बिना फिटनेस और परमिट के चलाई जा रही थीं। इस मामले में ट्रैवल्स एजेंसी के मालिक और ठेकेदार समेत एक शातिर के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही गई है।
बुधवार को बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही बस उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हादसे की शिकार हो गई थी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
बुंदेलखंड के महोबा से लेकर दिल्ली और बिहार तक बस माफिया की तरफ से एक सिंडीकेट बनाकर बसों को चलाया जा रहा है। उन्नाव हादसे के बाद बस संचालन के बड़े सिडिकेट का खुलासा हुआ है, जिसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। जो बस हादसे की शिकार हुई वह बिना परिमट और बिना फिटनेश के सड़क पर दौड़ रही थी। बस महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह के नाम पर है।