Chandrika Dixit In Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ दिन पर दिन लोगों की अटेंशन ग्रैब कर रहा है। शो में सभी घरवाले अब खुलकर सामने आने लगे हैं। इसके साथ ही घर में दो गुट भी देखने को मिल रहा है।
एक गुट अरमान मलिक का है, जिसमें अधिकतर घरवाले हैं तो वहीं दूसरे गुट में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और सना मकबूल हैं। हैरानी की बात ये है कि दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित किसी भी ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं। वैसे किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं होना चंद्रिका के लिए अच्छा जरूर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ग्रुप का हिस्सा न होने के साथ ही चंद्रिका के अपने खुद के मुद्दे भी नहीं हैं। आज हम आपको 5 मौके बताएंगे जिसमें चंद्रिका दीक्षित का असली चेहरा दिखाई दिया है।
शिल्पा शिंदे को कर रहीं फॉलो?
आपको बता दें कि दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की पहली कंटेस्टेंट रही हैं। जब वो शा में आईं थीं तब उनसे दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन शुरुआत में उनका गेम काफी कमजोर दिखाई दिया। यहां उनका गेम काफी हद तक शिल्पा शिंदे जैसा दिखाई दे रहा है। फर्क बस इतना है कि ‘बिग बॉस 11’ में शिल्पा शिंदे अपने मुद्दों पर स्टैंड लेती थीं लेकिन चंद्रिका के कोई मुद्दे नहीं हैं। बस उन्होंने जनता की सिम्पैथी लेने के लिए पहले दिन से किचन पर कब्जा जमा रखा था। बता दें कि शिल्पा शिंदे ने भी किचन की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी थी।
Nominate hote hi Vadapav Wali Didi Ka Drama Start Ho Gaya 🤣🤣
Kaccha Chole pe kon ladta hai bhai 🤣🤣#VadapavGirl #VishalPanday #LuvKataria #SanaMakbul #ChandrikaDixit #Vishalians #VishalIsTheBoss #BBOTT3 #BiggbossOTT3 #ArmaanMalik
— Anuj Prajapati (@anujprajapati11) July 11, 2024
नॉमिनेट होते ही गुस्से में तिलमिलाई
चंद्रिका दीक्षित को शायद अब तक समझ नहीं आ सका है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में उन्हें किस तरह से गेम खेलना है। पिछले कुछ समय से वो नॉमिनेशन से बचती आ रहीं थीं। अब जब उनके उलझे गेम के चलते और दोस्ती में धोखा देने के चलते उन्हें नॉमिनेट होना पड़ा है तो वो काफी तिलमिला गई हैं। पिछले एपिसोड में उन्होंने यह तक कह दिया था कि उन्हें पता है कि वो इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगी। यानी कि कहीं न कहीं चंद्रिका को भी अपने वीक गेम के बारे में पता है।