चंडीगढ़ : केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई मेें केंद्र सरकार प्रत्येक शहर व राज्य का विकास करना चाहती है, चाहे वहां किसी भी राजनीतिक दल की सरकार हो। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों व लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के विकास में सभी को सकारात्मक रूप से भाग लेना चाहिए, क्योंकि आज दुनिया भारत की ओर देख रही है।
श्री नायडू आज यहां हरियाणा निवास में अमरूत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मैट्रो परियोजनाएं और एनसीआर परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन भी उपस्थित थी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति की वह इच्छा है कि वह आगे बढ़े, विकास करे। इसलिए वर्तमान सरकार का विकास, नवीनतम तकनीक और नए-नए तरीकों को हासिल कर लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि जब तक लोगों में प्रतिस्पर्धा नहीं होगी, तब तक वह आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो राज्य सरकार सबसे ज्यादा सुधार व विकास के कार्य करेंगे, उन्हें सबसे ज्यादा वित्तिय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में लोगों के मन को बदलना हैं, और सरकार ने यह बीड़ा उठाया है कि लोगों की विचारधारा को बदलना है, यही कारण है कि एक करोड़ चालिस लाख लोगों ने एलपीजी की सबसिडी छोड़ दी है, जिससे एक नया माहौल तैयार हुआ है।
श्री नायडू ने कहा कि देश चाहता है कि विकास हो, इसलिए उन्होंने विपक्ष से कहा कि वे विकास की इस दौड़ में नकारात्मक रवैये को छोड़ें और सकारात्मक होकर सबका साथ-सबका विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया का नारा दिया है, जिसमें किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा और सबका साथ-सबका विकास होगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार को लोगों ने इसलिए चूना क्योंकि इससे पहले की सरकार दिशाहीन और नेतृत्वहीन सरकार थी और अब वर्तमान भाजपा सरकार एक स्थाई सरकार है, जो एक नेतृत्व में कार्य कर रही है। इसी सोच के कारण पंचायत से पारलियामेंट तक, गली से दिल्ली तक और मूड से मोदी तक सबने साथ दिया है, क्योंकि ऑब्सट्रेक्शन नहीं, कंस्ट्रक्शन करना हैं, नो नेगटिविटी, ऑनली पॉजिटिविटी पर अग्रसर होना है।
उन्होंने कहा कि आज देशभर में भाजपा की लहर है, चाहे नगर निकाय के चुनाव हों, या यूपी तथा अन्य राज्यों के चुनाव हों, भाजपा की जीत हुई है, लेकिन कुछ लोग ईवीएम का मुद्दा बनाकर लोगों को भटकाना चाहते हैं, क्या उनके समय में 2 वर्ष पूर्व उन्होंने 70 में से 67 सीटें नहीं जीती थी, तब भी ईवीएम थी। उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करना आना चाहिए। भाजपा पंजाब में नहीं आ पाई, क्योंकि कुछ कमियां रहीं, लेकिन हमनें हार को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से अपील करता हूं कि ऐसा छोटा और औछा प्रचार नहीं करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस को भी सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें आत्ममंथन करना होगा कि क्या कारण है कि दिन-प्रतिदिन वे नीचे जाते जा रहें हैं और मोदी जी बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि वे रचनात्मक रवैया अपनाएं।
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा हाल ही के सुकमा हमले के शहीदों के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने एक अच्छा कार्य किया है, जिससे ओर लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने नक्सलियों के संबंध में कहा कि उनके आइडिया पुराने हो चुकें हैं और वे पुराने आइडिया के आधार पर चल रहे हैं, क्योंकि आज पावर बुलेट से नहीं बैलेट से प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की यह लड़ाई 3 वर्ष से नहीं चल रही है, बल्कि पहले से चली आ रही है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है, इसलिए इस मुद्दे पर सभी राजनैतिक दलों को साथ आना चाहिए।
इस मौके पर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री डी.एस. ढेसी, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव श्री राजीव गाबा, शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय की सचिव श्रीमती नंदिता चटर्जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण सहित केन्द्र व राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।