Hathras Stampede Case: हाथरस में हुए भगदड़ हादसे के करीब 7 दिन बाद योगी सरकार ने पहला एक्शन लिया है। सरकार ने SDM, CO, इंस्पेक्टर समेत 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने SIT की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। आपको बता दें कि SIT ने 8 जुलाई को सीएम योगी को हाथरस हादसे से जुड़ी 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी।
‘हादसे में साजिश से इनकार नहीं, जांच जरूरी’
योगी सरकार ने एसडीएम रविंद्र कुमार, सीओ आनंद कुमार के अलावा इंस्पेक्टर, तहसीलदार और चौकी इंचार्ज कचौरा और पारा को सस्पेंड कर दिया। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी गहनता से जांच जरूरी है। हादसा आयोजकों की लापरवाही से हुआ। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया।”
जांच में 150 लोगों के बयान दर्ज
SIT ने रिपोर्ट में कहा कि SDM, CO, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज ने अपनी जिम्मेदारी में लापरवाही की। एसडीएम ने बिना कार्यक्रम स्थल का मुआयना किए कार्यक्रम की अनुमति दी। सीनियर अफसरों को भी जानकारी नहीं दी। जांच के दौरान 150 अफसरों, कर्मचारी और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए।
केस की तीन लेवल पर जांच
2 जुलाई को हाथरस में हुई भगदड़ में 123 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 113 महिलाएं और 7 बच्चियां शामिल हैं। इस केस की तीन लेवल पर जांच हो रही है। पहली रिपोर्ट SDM ने हादसे के 24 घंटे बाद प्रशासन को सौंपी थी। दूसरी रिपोर्ट सोमवार को SIT ने योगी सरकार को सौंपी। इसके अलावा न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव आयोग के अध्यक्ष हैं। 2 महीने आयोग जांच की तीसरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।