Delhi News Today: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने हाल ही में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है. उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया है कि ट्रांसफर प्रक्रिया में निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाया जाए.
दरअसल, हाल ही में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ा रहे 5000 शिक्षकों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया था. यह वो शिक्षक थे जो एक ही स्कूल में 10 साल से काम कर रहे थे. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका जमकर विरोध किया.