*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा सरपंचों को लेकर की गई घोषणाओं के बाद पूरे प्रदेशभर में सरपंच खुशी से झूम उठे है। इसी कड़ी में आज अंबाला शहर विधानसभा के सैंकड़ों सरपंच हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के निवास पर सरकार का आभार व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान सरपंचों ने ढोल बजाकर व मिठाई बांटकर सीएम की घोषणा की खुशी मनाई।*
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सरपंचों को पावर देने के अलावा की गई कई अन्य घोषणाओं से सरपंचों के चेहरों पर रौनक आ गई है। सीएम द्वारा की गई घोषणा के बाद प्रदेशभर में सरपंच खुशी मना रहे हैं। इसी बीच अंबाला शहर विधानसभा के सैंकड़ों सरपंच अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए आज हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के निवास पर पहुंचे। जहां सरपंचों ने ढोल बजाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। इस दौरान परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने भी सरपंचों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सरपंचों के साथ बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि अब सभी सरपंच गांवों में और तेजी के साथ विकास कार्य करवा सकेंगें। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने सरपंचों की बड़ी मांग पूरी की है। उन्होंने कहा कि सरपंचों को कहीं न कहीं यह महसूस हो रहा था कि उनकी पावर को छीना जा रहा है और काम नहीं करने दिए जा रहे।सरपंचों को अगर कोई काम करवाना होता था तो उसकी प्रक्रिया जटिल थी। लेकिन सीएम नायब सैनी ने जनकल्याण के लिए बड़ी घोषणा की है।
परिवहन मंत्री असीम गोयल के आवास पर पहुंचे सरपंचों ने बताया कि सरकार ने उनकी मांग पर गौर किया ,इसके लिए आज वो मंत्री असीम गोयल के निवास पर आभार व्यक्त किया।*