प्रदेश के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल गुरूवार को रोहतक पहुंचे। उन्होंने जिला विकास भवन में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक की कार्यसूची में 11 शिकायत शामिल थी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जयप्रकाश दलाल की रोहतक जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति के अध्यक्ष के तौर पर यह पहली बैठक थी। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समिति के अध्यक्ष थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच हुआ समझौता खत्म हो गया था। जिसके बाद नए सिरे से प्रदेश में जिला लोकसंपर्क एवं परिवेदना समिति के अध्यक्ष बनाए गए थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि समिति का उद्देश्य यही है कि जनसाधारण की समस्याओं का समाधान हो। वहीं, जनता को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से विकसित देशों की तर्ज पर योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में समाधान शिविरों के माध्यम से शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। साथ ही चंडीगढ़ ने निगरानी भी की जा रही है। एक सवाल के जवाब में जयप्रकाश दलाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र का सरलीकरण कर दिया गया है। अब शपथ पत्र के आधार पर ही आय तय होगी। उन्होंने कहा कि प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के पैसा डूबने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर ही फिलहाल कार्यवाही हो रही है।
वित्त मंत्री ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार का फैसला जनता को करना है और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने योजनाओं के जरिए जनता को लाभ दिया है, उससे तीसरी बार सरकार बनना तय है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी निशाना साधा।