Hathras Accident ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की विदिशा में शिव महापुराण कथा चल रही है। इस दौरान यहां पर चार दिनों से पानी गिर रहा है, एवं कथा स्थल के आसपास कीचड़ एवं जल भराव से खासी समस्या हो रही है।
भक्तों को समस्या ना हो और कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके चलते पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा का समापन किया है। इस बीच मंच से कथावाचक पं. मिश्रा ने कथा समापन का ऐलान किया। साथ ही कहा कि, हाथरस हादसा दुखद है, तथा खेद व्यक्त किया।
हाथरस हादसे का जिक्र किया
जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भक्तरण मचाने से सैकड़ो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटनाक्रम से यह देशभर में दुख व्याप्त है। इस घटनाक्रम के बाद अब अलग-अलग स्थान पर हो रही कथा और सत्संग को लेकर भी चिंता बढ़ गई है, जिसके बाद अब देशभर से अलग-अलग कथा वाचकों ने कथाओं पर विराम लगाने का फैसला लिया है, तो वहीं बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने जन्मदिन पर लोगों से धाम ना आने की अपील की है।
हाथरस में हुए हादसे के बाद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने विदिशा में हो रही कथा को विराम दे दिया है, जहां उन्होंने कथा के दौरान हाथरस में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यही कारण है कि, हाल ही में विदिशा और आसपास हो रही भारी बारिश के बाद अब श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह फैसला लिया है। वहीं इस ऐलान के बाद श्रद्धालु अपने-अपने घर के लिए रवाना होंगे।