Team India Return: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विजेता घर लौट आए हैं। चैंपियन टीम की घर वापसी पर देश में जश्न का माहौल है। दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत के बाद, रोहित की टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची, जहां उनका एकबार फिर ग्रैंड वेलकम हुआ।
पीएम मोदी के आवास पर पहुंची टीम इंडिया टीम इंडिया के शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम सुबह 11:30 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलने पहुंची। यहां मोदी के साथ नाश्ते पर शामिल होने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी। रिपोर्ट्स के मुताबित नाश्ते के दौरान ही रोहित शर्मा प्रधानमंत्री को ट्रॉफी का दीदार कराएंगे।
नरीमन पॉइंट से एक खुली बस में होगा रोड शो टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने के बाद शाम को नरीमन पॉइंट से एक खुली बस में रोड शो होगा। विजय बस परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
#WATCH | BCCI Secretary Jay Shah, President Roger Binny, Indian Captain Rohit Shama along with team India to leave shortly from ITC Maurya to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/s688Gpkc11
— ANI (@ANI) July 4, 2024
स्पेशल फ्लाइट से भारत पहुंची टीम इंडिया भारतीय टीम बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित एक विशेष उड़ान से घर लौटी। टीम को नई दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे लगे, विमान गुरुवार सुबह 6:00 बजे पर उतरा। जैसे ही टीम की बसें रोहित शर्मा और उनके साथियों को लेकर ITC मौर्य होटल पहुंची, BCCI ने बारबाडोस से घर लौटते समय टीम के शानदार इन-फ्लाइट सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया।