हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने भाजपा पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा है कि 10 साल जनता को लाठी गोली देने वाली भाजपा सरकार अब फ़र्ज़ी घोषणाओ की मीठी गोली दे रही है इस पर पलटवार करते हुए विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘हुड़्डा जी को तो अच्छी कड़वी गोली देंगे जिससे वे उछल-उछल के भागेंगे। विज ने कहा कि सेवा करना हमारा काम है जनता की जरूरतों को पूरा करना हमारा काम है, लाठी गोलियां इन्हांेने चलाई थी हमने नहीं चलाई। हम तो जनता की जरूरतों को पूरा करने वाली सरकार है’’।
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि कोई इच्छुक टिकट के लिए आवेदन कर सकता है इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि ‘‘जिस शो की मांग ज्यादा होती है वो तो शो शुरू होने से पहले टिकट खिड़की बंद हो जाती है लेकिन जिस शो को कोई देखने नहीं आता उसके लिए गली-गली ढिंढोरा पीटा जाता है कि टिकट ले लो, टिकट ले लो’’।