*राहुल गांधी को नतमस्तक होकर सदन में माफ़ी मांगनी चाहिए – विज*
राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर दिए ब्यान पर श्री विज ने कहा कि ‘‘वे (राहुल गांधी) देश को तोडना चाहते है, देश को भिन्न भिन्न धर्माे में, भिन्न भिन्न जातियों में विभाजित करना चाहते है लेकिन मेरा उनसे कहना है कि जो ये धर्माे पर ज्ञान बाँट रहे है संसद में इनको ये पता नहीं कि कौन सा धर्म क्या है इसलिए इस तरह की बाते नहीं करनी चाहिए। विज ने कहा कि ‘‘जो कुछ भी उन्होंने (राहुल गंाधी) कहा है उसके लिए नतमस्तक होकर सदन में माफ़ी मांगनी चाहिए’’।