Uttar Pradesh By-Polls 2024: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों पूरी तरह सक्रिय हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को वह गंभीरता से ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खास रणनीति तैयार की है।
उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर उपचुनाव होना हैं। इसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर हैं। उप चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं। लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। पार्टी कार्यकर्ता उपचुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी भी इस चुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से आमजन तक पहुंचने और उन्हें मतदान के लिए जागरुक करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उपचुनाव को सभी गंभीरता से लें। कोई भी कार्यकर्ता लापरवाही न करे। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । इसके साथ ही उपचुनाव में पूरी तत्परता व समर्पण के साथ लग जाएं।