भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने टी20 विश्व कप फाइनल जीता तो लोगों की खुशी से आंखें भर आईं। इस शानदार जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है।
आम लोगों से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियों, तक हर कोई टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहा है। भारत की जीत पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आंखे भर आईं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करते हुए खुलासा किया कि जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप फाइनल जीता तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
बिग बी ने एक्स और अपने ब्लॉग पर खुलासा किया कि जब भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती तो वह भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर मैच नहीं देखा क्योंकि उनका मानना है कि जब वह मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है। अमिताभ बच्चन ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा कर लिखा, ‘टी 5057- बहते आंसू… उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया बहती है… विश्व चैंपियन भारत, भारत माता की जय, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द।’
इसके साथ ही उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘उत्साह और भावनाएं और आशंका, सब कुछ हो गया और खत्म हो गया, टीवी नहीं देखा गया, जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं। मस्तिष्क में और कुछ नहीं आता… केवल टीम के आंसुओं के अनुरूप आंसू आते।’ बिग भी कई बार ये बोल चुके हैं कि वह जब भी मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है। इसके चलते उन्होंने इस बार टी20 विश्व कप का फाइनल नहीं देखा।