दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हरियाणा द्वारा पानी न देने के आरोपों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ‘‘कल ही दिल्ली में बरसात आई और सारी दिल्ली डूब गई और यह भी कहा कि क्या नाले भी हरियाणा ने साफ करने हैं’’। आप पार्टी की दिल्ली में दस साल से सरकार है परंतु दिल्ली को पानी मुहैया करवाने के लिए आप पार्टी ने क्या किया, केवल दूसरों पर दोषारोपण करते रहे। दिल्ली की जनसंख्या बढ गई तो पानी के लिए नई प्लान क्यांे नहीं बनाई, इतनी सारी बारिश हुई, रेन हारवेस्टिंग करते, बरसात का पानी इकटठा करते। इनका एक नया ही तंत्र आ गया कि दूसरों पर डाल दो, हरियाणा पर डाल दो, पहले तो पंजाब पर भी डाल देते थे।
*हमारा जायज हक है पंजाब से पानी लेने का – विज*
उन्होंने कहा कि पंजाब में इनकी अपनी सरकार है और ये पानी की बात कर रहे है जबकि हमारा जायज हक है पंजाब से पानी लेने का। दिल्ली को हरियाणा पूरा पानी दे रहा है जबकि हरियाणा को पंजाब से पूरा पानी नहीं मिल रहा इसके बारे में बताए केजरीवाल जी, बताएं मुख्यमंत्री पंजाब के, कि हमारा पानी क्यों रोका हुआ है। हमारे खेत प्यासे हैं, हमारी जनता प्यासी है जबकि दिल्ली को उसका पानी का कोटा पूरा मिल रहा है इसलिए ये हमारा पानीे दे।